देहरादून

उत्तराखण्ड में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है , 18 जनवरी को प्रदेश में संक्रमण के 4482 नए मामले आये जबकि 6 मरीजों की मौत भी हुई है ।
प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 20620 तक पहुंच गए हैं , हल्द्वानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए 10 माइक्रो कंटेन्मेंट जोन बनाये गए हैं ।
कोरोना की जिलेवार स्थिति इस प्रकार है
देहरादून- 1687
हरिद्वार- 582
नैनीताल- 644
उधम सिंह नगर- 398
पौड़ी गढ़वाल- 270
अल्मोड़ा – 207
बागेश्वर- 81
चमोली- 202
चम्पावत- 104
पिथौरागढ़- 30
रुद्रप्रयाग- 75
टिहरी गढ़वाल -157
उत्तराकाशी- 45
