मेरा प्रदेश

एलटी लिखित परीक्षा की Answer key जारी , जानिए कैसे देखें !

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा ‘माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत सहायक अध्यापक एल0टी0- हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामान्य, कला, व्यायाम, गृहविज्ञान, वाणिज्य, संगीत, उर्दू, पंजाबी, बंगाली विषय की लिखित परीक्षा प्रदेश के समस्त जनपदों में दिनांक 08 अगस्त (रविवार) को प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे तक (प्रथम पाली) एवं दोपहर 2.00 से 4.00 बजे तक (द्वितीय पाली) आयोजित की गई। सहायक अध्यापक एल0टी0 हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामान्य, कला, व्यायाम, गृहविज्ञान, वाणिज्य, संगीत, उर्दू, पंजाबी, बंगाली विषय की लिखित परीक्षा की उत्तर कुंजियाँ आयोग की वेबसाइट पर www.sssc.uk.gov.in पर अभ्यर्थियों के देखने हेतु प्रदर्शित की गई है। इस सम्बन्ध में लिखित परीक्षा में सम्मिलित समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि आयोग की वैबसाइट पर सहायक अध्यापक एल टी के लगभग 14 विषयों की उत्तर कुंजियाँ अपलोड हो जाने की तिथि से एक सप्ताह के भीतर दिनांक 17 अगस्त तक अभ्यर्थियों से जारी उत्तर कुंजियाँ के सापेक्ष प्रश्नों/उत्तरों के सम्बन्ध में आपत्तियाँ/प्रत्यावेदन केवल ऑनलाइन आयोग की वेबसाइट Uksssconlineobjectionin के माध्यम से निर्धारित प्रारूप पर स्वीकार की जायेंगी। अभ्यर्थी को प्रश्न/उत्तर की आपत्ति/प्रत्यावेदन के सम्बन्ध में सहायक सामग्री अपनी आपत्ति के साथ अपलोड करना अनिवार्य होगा। निर्धारित समय 17 अगस्त के बाद प्राप्त आनलाइन आपत्तियाँ/प्रत्यावेदन तथा ऑफलाइन आपत्तियाँ/प्रत्यावेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top