मेरा प्रदेश

सड़क दुर्घटना – पौड़ी में पिकअप खाई में गिरी एक की मौत

पौड़ी गढ़वाल

 

 पौड़ी जिले के धुमाकोट में एक पिकअप वाहन के खाई में गिरने से एक ब्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य ब्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया , वाहन में दो ही लोग सवार थे ।दुर्घटना हल्दूखाल के समीप हुई , वाहन उम्टा होते हुए मिरवाडी जा रहा था तभी रास्ते में ही गाड़ी संख्या Uk 15 CA 1004 अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा , जिसमे 15 वर्षीय सुनील पुत्र श्याम लाल ग्राम घुडकंन्द मल्ला की मौके पर ही मौत हो गई , जबकि ड्राइवर राजू निवासी छिनखाल गम्भीर रूप से घायल है जिसे स्थानीय लोगों ने स्वास्थ केंद्र नैनी डांडा पहुंचाया है ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top