मेरा प्रदेश

मलुवा हटाने का काम जारी , यातायात के लिए अभी भी सड़क बंद !

नैनीताल
करीब 24 घंटे बाद भी हल्द्वानी अल्मोड़ा मार्ग यातायात के लिए नहीं खुल सका है, कल ज्योलीकोट वीरभट्टी पुल के पास पहाड़ी खिसकने से भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया था जिसके बाद यातायात पूरी तरीके से ठप है, मार्ग खुलवाने का प्रयास जारी है लेकिन लगातार हो रही भारी बारिश के चलते मलबे को हटाने में काफी दिक्कतें सामने आ रही है, पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर मार्ग खुलवाने का प्रयास कर रही है लेकिन अभी तक यातायात को सुचारू करने में प्रशासन को सफलता नहीं मिल पाई है, एसपी ट्रैफिक देवेंद्र पीचा के मुताबिक मलबा हटाने का काम लगातार जारी है लेकिन रुक-रुक कर हो रही बारिश मलबा हटाने के काम में बाधा उत्पन्न कर रही है, उम्मीद की जा रही है कि देर शाम तक या कल सुबह तक यातायात के लिए मार्ग खोल दिया जाएगा।

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top