हरिद्वार

हरिद्वार में कावड़ यात्रा शुरू हो गयी है और इस यात्रा पर अब बारीकी से निगरानी शुरू हो गयी है , लक्सर कोतवाली पुलिस अब कावड़ यात्रा से संबंधित और चिन्हित किए गए मार्गों पर ड्रोन कैमरे से नजर रख रही है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जारी गए निर्देशों पर हाल ही में हरिद्वार जनपद मुख्यालय में DM और SSP के नेतृत्व में ली गई बैठक के दौरान लक्सर क्षेत्र के सुल्तानपुर सहित खानपुर और बसेड़ी मार्ग को कावड़ यात्रा के सुपर जोन में शामिल किया गया है बीते वर्षो में कावड़ यात्रा के दौरान अपने अनुभव के आधार पर पुलिस महकमा अब डिजिटल तकनीक से भी निगरानी रखेगा और इसकी शुरुआत लक्सर कोतवाली पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है ,ताकि यात्रा के दौरान किसी भी तरीके का व्यवधान पैदा न हो और यदि कोई यात्रा मार्गों पर हुड़दंग करता है तो उसकी जानकारी पुलिस को तत्काल मिल सके ।
