उत्तराखंड हाईकोर्ट मुकदमों के त्वरित निस्तारण के लिए मोबाइल ई कोर्ट शुरू करने जा रहा है, 15 अगस्त के दिन हाईकोर्ट नैनीताल परिसर में मुख्य न्यायाधीश 5 e-court मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे , रजिस्ट्रार जनरल धनन्जय चतुर्वेदी ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी ।

उत्तराखण्ड के पर्वतीय जिलों की भौगोलिक परिस्थितियों की वजह से वादियों को न्याय मिलने में देरी हो जाने की वजह औऱ पीड़ितों को अदालत में पहुंचने में आने वाली बाधाओं, अन्य कठिनाइयों की वजह से भी न्याय मिलने में वर्षों लग जाते हैं लिहाज़ा त्वरित न्याय के लिए हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की पहल पर राज्य के 5 जिलों में 5 मोबाइल ई कोर्ट मोबाइल वैन का संचालन शुरू किया जा रहा है। मोबाइल ई कोर्ट वैन पूरी तरह सुविधाओं से लैस होगी, e court मोबाइल वैन में मौके पर ही वादों का निस्तारण किया जाएगा। मोबाइल ई कोर्ट के संचालन की जिम्मेदारी उन जिलों के जिला जज की होगी। जिला जज ही तय करेंगे कि मोबाइल वैन को दूरदराज के किन क्षेत्रों व किन मामलों के निस्तारण के लिए भेजा जाना है, फिलहाल 5 ई कोर्ट मोबाइल वैन उत्तरकाशी चमोली चंपावत पिथौरागढ़ जिलों में दी जायेंगी ।
