उत्तराखंड में छात्रवृत्ति घोटाले में एसआईटी ने देहरादून के पूर्व समाज कल्याण अधिकारी को गिरफ्तार किया है उनके खिलाफ डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप है कि अधिकारी ने पद पर रहते हुए सहारनपुर के एक इंस्टीट्यूट को फर्जी तरीके से करीब 27 लाख रुपये की छात्रवृत्ति जारी की थी । मामले में 300 करोड़ रुपये से भी अधिक छात्रवृत्ति की रकम तमाम प्राइवेट इंस्टीट्यूट के हजारों छात्रों के नाम पर जारी की गई थी। 2018 में मामले की जांच शुरू की गई और एसआईटी गठित की गई । एसआईटी ने हरिद्वार और देहरादून में कुल 83 मुकदमे निजी शिक्षण संस्थानों के खिलाफ दर्ज किए , मुकदमों में तत्कालीन समाज कल्याण अधिकारियों के नाम शामिल हैं अब तक कई निजी संस्थानों के मालिकों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। पूर्व समाज कल्याण अधिकारी देहरादून रामअवतार सिंह को गिरफ्तार कर ड्यूटी मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

