मेरा प्रदेश

हल्द्वानी नगर निगम को नम्बर वन बनाने की मुहिम जारी, स्थानीय लोगों और आईटीबीपी जवानों की मदद से चलाया गया बड़ा सफाई अभियान

उत्तराखंड/हल्द्वानी

 

 

स्वच्छता में हल्द्वानी शहर को नंबर 1 बनाने की मुहिम शुरू की जा चुकी है, नगर आयुक्त हल्द्वानी पंकज उपाध्याय खुद इस मिशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, नगर आयुक्त क़े दिशा निर्देशन में आज़ बड़े सफाई अभियान की शुरुआत की गयी, जिसके अंतर्गत रामपुर रोड से ट्रांसपोर्ट नगर को जाने वाली सड़क के दोनों ओर पॉलिथीन आदि को एकत्रित किया गया, सड़क के दोनों और लगे कूड़े के ढेरों को साफ किया गया,सड़क पर पड़े हुए कूड़े के ढेरों को भी हटाया गया साथ ही चौराहो पर पड़ी पालीथीन का एकत्रीकरण किया गया, इस सफाई मिशन में सब्जी मंडी बाईपास रोड से भी पॉलिथीन का एकत्रीकरण और सड़क के दोनों ओर कूड़े के ढेरों को भी साफ की जाने का काम लगातार जारी है, स्वच्छता के इस मिशन में स्थानीय क्षेत्र के पार्षद, आइटीबीपी के जवानों के द्वारा भी सहयोग प्रदान किया जा रहा है, इस सफाई अभियान मे निगम के समस्त नोडल अधिकारी एवम सफाई निरीक्षक, बैणी सेना भी अपना योगदान दे रही है, इस मौके पर नगर आयुक्त हल्द्वानी ने कहा कि आने वाली स्वच्छता सर्वेक्षण में हल्द्वानी शहर को नंबर वन बनाना है, उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि नगर निगम हल्द्वानी को अपना सहयोग प्रदान करें जिससे हल्द्वानी पहले नंबर पर आ सके।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top