मेरा प्रदेश

हरिद्वार में पकड़ा गया खुद को CBI अफसर बताने वाला फर्जी IPS

हरिद्वार

 

 

हरिद्वार में पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार किया है वसीम नाम का फर्जी आईपीएस सहारनपुर जिले का रहने वाला है,  आरोपी वसीम खुद को सीबीआई में डीसीपी के पद पर तैनात बताता था। हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में एक युवती को झांसा देकर उसने युवती के साथ सगाई भी की थी और जल्द ही शादी करने वाला था,फर्जी IPS पर शक होने के बाद युवती के भाई ने बहादराबाद थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, पुलिस ने कारवाही करते हुए सहारनपुर के बेहट से फर्जी वसीम को गिरफ्तार कर लिया, आरोपी के पास से एक फर्जी आई कार्ड और आईपीएस अफसर की वर्दी बरामद हुई है, पुलिस फर्जी आईपीएस की कुंडली खंगाल रही है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top