नैनीताल

रामनगर से बिलग्राम शरीफ दरगाह जा रहे 5 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई । हादसा आज तड़के हुआ, युवक यूपी के बिलग्राम शरीफ जा रहे थे,जानकारी के मुताबिक बरेली शाहजहांपुर रोड पर उनकी कार ट्रक से जा टकराई, टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए,और कार सवार पांच लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, मृतक रामनगर के खताड़ी मोहल्ला और गुलरघाटी के रहने वाले थे, मृतकों के नाम इमरान खान,हाफिज ताहिर,मुजम्मिल,साबिर और फरीद हैं । सुबह सवेरे हुए इस दर्दनाक हादसे की खबर के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया मृतकों में एक युवक नामचीन मेडिकल कारोबारी का भाई है।
