कुमाऊँ

चारा काटने गयी महिला पर गुलदार का हमला, महिला को उपचार के लिए लाया गया हल्द्वानी

नैनीताल/बेतालघाट

 

 

बेतालघाट क्षेत्र के चापड़ गांव निवासी एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया, हमले में महिला बुरी तरह से जख्मी है, जानकारी के मुताबिक कुछ महिलाएं जंगल में जानवरों के लिए चारा काटने गई हुई थी कि तभी घात लगाकर बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया साथ गई महिलाओं के हल्ला करने के बाद गुलदार महिला को वही छोड़ जंगल की ओर भाग गया, ग्रामीणों को दी गई सूचना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को हल्द्वानी रेफर किया गया है, महिला का नाम कमला उप्रेती पत्नी मोहन चंद्र उप्रेती है। जिलाधिकारी नैनीताल धीराज सिंह गर्ब्याल ने महिला को हर संभव उपचार देने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top