हल्द्वानी

कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज हल्द्वानी में कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश के लिए जनसंपर्क कर कॉंग्रेस को वोट देने की अपील की।
अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाल हरीश रावत पनचक्की चौराहे पहुँचे और वहाँ से दमुवादूँगा क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क करते हुए चम्बल पुल चौराहे पर जनसंपर्क का समापन किया।
जनसंपर्क के दौरान हरीश रावत ने स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश को याद करते हुये उनके द्वारा किये गए ऐतिहासिक विकास कार्यो के प्रतिफल के रूप में कांग्रेस प्रत्याशी और स्व. इंदिरा हृदयेश की राजनीतिक उत्तराधिकारी सुमित हृदयेश को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की।
इस दौरान हरीश रावत ने मिठाई की एक दुकान में जलेबी भी बनाई, हरीश रावत ने कहा कि हल्द्वानी की जनता का प्यार और आशीर्वाद सुमित को मिल रहा है और इस बार जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है यह माहौल देखकर लग रहा है ।
