मेरा प्रदेश

आईजी जेल की बड़ी कारवाही , अल्मोड़ा जेल अधीक्षक समेत चार निलंबित

अल्मोड़ा

एसटीएफ और पुलिस टीम द्वारा अल्मोड़ा जेल में छापेमारी के दौरान कैदियों के पास मोबाइल फोन ,नशीले पदार्थ और बड़ी मात्रा में नकदी मिलने से जेल प्रशासन सवालों के घेरे में है , और पूरे प्रदेश में जेल की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं , पुलिस की इस करवाही के बाद आईजी जेल ने अल्मोड़ा जेल अधीक्षक समेत चार जेल कर्मियों को निलंबित कर दिया है , प्रभारी अधीक्षक संजीव कुमार ह्यांकी ,प्रधान बंदी रक्षक शंकर राम आर्य ,प्रदीप माजिला और राहुल राय को निलंबित किया गया है ,जांच में पता चला है कि हरिद्वार के एक व्यवसाई की हत्या व रंगदारी वसूले जाने की साजिश अल्मोड़ा जेल में चल रही थी ,जेल में बंद अब्दुल कलीम इसका मास्टरमाइंड बताया जा रहा है ,कलीम से पूछताछ के बाद पुलिस ने हरिद्वार से दो शार्प शूटरों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है , आईजी जेल पुष्पक ज्योति की कार्रवाई से अल्मोड़ा जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top