ऋषिकेश

हरिद्वार जिले में स्थित रुड़की निवासी एक युवती के साथ ऋषिकेश के आवास विकास कॉलोनी में संचालित नशा मुक्ति केंद्र के अंदर गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पुलिस ने फिलहाल तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के मुताबिक उसकी पहचान आवास विकास में नशा मुक्ति केंद्र चलाने वाली दिल्ली निवासी एक युवती से हुई। जिसने अपने एक पुरुष दोस्त से मुलाकात कराई। कुछ दिन बाद नशा मुक्ति केंद्र में कोल्ड ड्रिंक के अंदर नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ बाहर के दो लोगों ने बलात्कार किया। होश में आने पर अश्लील फोटो वीडियो होने के बाद बता कर मुंह बंद रखने की धमकी भी दी गई। डरा धमका कर शहर के बाहर भेजकर कई बार उसके साथ बाहर के लोगों ने बलात्कार किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में जांच शुरू कर दी गई है। वही आपको बता दें कि जानकारी मिली है कि आवास विकास के जिस घर में नशा मुक्ति केंद्र हेवन्स फ़ॉर एंजिल संचालित किया जा रहा था वह मुकदमा दर्ज होने के बाद रातो रात खाली कर दिया गया है। नशा मुक्ति केंद्र का बोर्ड भी हटा दिया गया है। महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं , उन्होंने स्वयं मामले का संज्ञान लेते हुए डीआईजी गढ़वाल से बात की और जल्द ही वह पीड़िता से मुलाकात करेंगी ।
