हरिद्वार

गौशाला में घुसा गुलदार घण्टो रेस्क्यू के बाद पिंजरे में किया गया कैद ,बुग्गावाला थाना क्षेत्र के तेलपुरा गाँव में रात एक गौशाला में गुलदार के घुस जाने से हड़कम्प मच गया। जिसके बाद दहशत में आए लोगों ने शोर मचाया ,शोर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी , और गुलदार को देखकर सबके होश उड़ हो गए , ग्रामीणों ने तुरंत बुग्गावाला थाना पुलिस को मामले की सूचना दी, पुलिस के साथ मौके पर वन विभाग की टीम भी पहुंची , जिसके बाद गुलदार को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया , घण्टो की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली, वन विभाग की टीम गुलदार को पिंजरे में कैद कर चिड़ियापुर ले गए ।
