रूड़की

नगर निगम में मेयर और पार्षदो के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज लगातार तीसरे दिन भी नगर निगम के पार्षदों का बिरोध जारी रहा। बोर्ड की बैठक करवाये जाने की मांग को लेकर पार्षदों ने मेयर कक्ष के बाहर प्रदर्शन किया और मेयर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की , पार्षदों ने आरोप लगाया कि मेयर जान बूझकर बोर्ड बैठक नहीं करवाना चाहते जिस वजह से शहर का विकास कार्य रुका हुआ है , उनके मुताबिक पिछले 10 माह से कोई बोर्ड की बैठक नहीं हुई है , जिसके कारण नगर के सभी विकास कार्य रुके हुए हैं। जबकि प्रत्येक 2 माह में बोर्ड की एक बैठक होनी अनिवार्य है लेकिन मेयर विकास विरोधी राजनीति करने पर उतारू है और बोर्ड बैठक नहीं करवाना चाहते हैं। अब इस मामले को कमिश्नर के समक्ष रखा जाएगा ।
