गढ़वाल

नगर निगम में मेयर के खिलाफ धरने पर बैठे पार्षद !

रूड़की

 नगर निगम में मेयर और पार्षदो के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज लगातार तीसरे दिन भी नगर निगम के पार्षदों का बिरोध जारी रहा। बोर्ड की बैठक करवाये जाने की मांग को लेकर पार्षदों ने मेयर कक्ष के बाहर प्रदर्शन किया और मेयर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की , पार्षदों ने आरोप लगाया कि मेयर जान बूझकर बोर्ड बैठक नहीं करवाना चाहते  जिस वजह से शहर का विकास कार्य रुका हुआ है , उनके मुताबिक पिछले 10 माह से कोई बोर्ड की बैठक नहीं हुई है , जिसके कारण नगर के सभी विकास कार्य रुके हुए हैं। जबकि प्रत्येक 2 माह में बोर्ड की एक बैठक होनी अनिवार्य है लेकिन मेयर विकास विरोधी राजनीति करने पर उतारू है और बोर्ड बैठक नहीं करवाना चाहते हैं। अब इस मामले को कमिश्नर के समक्ष रखा जाएगा ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top