गढ़वाल

अस्पताल से गायब हुआ मरीज ,सुरक्षा ब्यवस्था पर उठे सवाल

रूद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय से मरीज गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है ,स्वास्थ्य बिभाग में हड़कंप है , मरीज का सुराग न मिलने से मरीज के परिजन परेशान हैं ,मरीज के गुम होने की तहरीर परिजनों ने पुलिस को दी है । मामला जिला चिकित्सालय रूद्रप्रयाग का है जहां रातोंरात एक मरीज वार्ड से गायब हो गया, इसकी भनक चिकित्सालय प्रशासन को भी नहीं लगी ,परिजनों द्वारा गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद पुलिस खोजबीन में जुटी हुई है , मामला विगत 31 अगस्त का है तहसील ऊखीमठ के सुरसाल निवासी 61 वर्षीय विक्रम सिंह कप्रवाण को सीने में दर्द की शिकायत के चलते उनके बेटे जयवीर सिंह ने 29 अगस्त को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में भर्ती करवाया था, जहां उनका उपचार चल रहा था। दो दिन बाद जयवीर 31 अगस्त को अपने घर चल गया रात को जयवीर का बेटा रात नौ बजे  तक वार्ड में रहा और फिर वापस घर चला गया लेकिन जब सुबह वह अस्पताल पहुंचा तो वार्ड से विक्रम सिंह गायब थे। जिसके बाद इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन और पुलिस को दी गयी पुलिस टीम ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली लेकिन मरीज का कोई सुराग नही मिला , जिला अस्पताल से अचानक मरीज के रोतों रात गायब होने से अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top