हरिद्वार

हरिद्वार में हाथियों का तांडव जारी है , इस बार जंगली हाथियों ने हरिद्वार के एसएसपी कार्यालय को नुकसान पहुंचाया है , बीती रात हाथियों के झुंड ने एसएसपी कार्यालय के बाहर जमकर तोड़फोड़ मचाई , इस झुंड में 2 से 3 हाथी देखे गए हैं , हाथियों ने एसएसपी कार्यालय के बाहर लगे पीपल के पेड़ को उखाड़ फेंका और बॉण्डरी वॉल को धरासायी कर दिया , कुछ दिन पूर्व मातृ सदन आश्रम के पास भी हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया था ,हाथियों के आवादी क्षेत्र में आने से वन विभाग के जंगली जानवरों को रोकने के सभी दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं , हालाँकि वन महकमे के अधिकारी वन्यजीव मानव संघर्ष को रोकना उनकी प्राथमिकता बताते आ रहे हैं ।
