गढ़वाल

आग बेकाबू — यहां वनाग्नि की चपेट में आया इंटर कॉलेज तीन कमरे जलकर राख हुए

कर्णप्रयाग

उत्तराखण्ड के जंगलों में लगी आग बेक़ाबू होती जा रही है , देर रात जंगल की आग से राजकीय इंटर कॉलेज केदारुखाल के तीन कमरे जलकर खाक हो गए , पहाड़ो में जंगलो में लगी आग रुकने का नाम नही ले रही है। आए दिन वनाग्नि की घटनाएं सामने आ रही है। केदारुखाल के जंगलो में लगी आग देर रात राजकीय इंटर कॉलेज केदारुखाल तक पहुँच गई। आग के कारण राइका केदारुखाल के तीन कमरे आग की चपेट में आ गए। जिससे कमरे में रखा फर्नीचर ब्लैकबोर्ड आदि जलकर राख हो गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय शाह ने बताया कि जंगल में लगी आग देर रात विद्यालय तक पहुँच गई। ग्रामीणों ने अपने स्तर से इसे बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी विकराल थी कि उस पर काबू नही पाया जा सका , जिसके बाद ग्रामीणो द्वारा आग की सूचना वन विभाग और स्कूल के प्रधानाचार्य को दी गई , स्कूल स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया  लेकिन तब तक स्कूल के तीन कमरे जलकर राख हो गए थे, जंगलों में आग अब भी लगी हुई है इस पर काबू पाने के प्रयास किये जा रहे हैं ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top