विकासनगर के सेलाकुई थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन शातिर महिला नशा तस्करों को भारी मात्रा में गाँजे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है । चेकिंग के दौरान एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स ने तीन संदिग्ध महिलाओं को रोककर उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 3 बड़े गाँजे के पैकेट बरामद हुए। बरामद गाँजे की मात्रा 3 किलो 435 ग्राम है जिसकी कीमत लाखो में बताई जा रही है । पूछताछ में पकड़ी गई महिलाओं ने बताया कि वो मूल रूप से बिहार की रहने वाली है , रोजगार की समस्या के चलते वो गांजे की तस्करी करते हैं। जिसे ये लोग उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अपनी जान पहचान के लोगों को बेच देते थे , जिसकी इन्हें अच्छी कीमत मिल जाती थी। पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि उन्हें सोमपाल नाम का व्यक्ति गांजा लाकर देता है जो ट्रक और बसों मे सफर करता हैं। जिससे वह पुलिस की चेकिंग से बच सकें। पकड़ा गया माल भी सोमपाल ने ही उन्हें दिया था जिसे लेकर ये औद्योगिक नगरी सेलाकुई मे मजदूरों , कंम्पनी वर्करों व इन्सटिट्यूट के छात्रो को बेचने के लिए जा रहे थे , लेकिन अपने मंसूबो के पूरा होने से पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गए । पुलिस इस मामले में सोमपाल नाम के तस्कर के अलावा इस सिंडिकेट से जुड़े अन्य लोगो की तलाश में जुट गयी है । पुलिस ने तीनों महिला तस्करों के खिलाफ NDPS एक्ट में चालान कर इन्हें जेल भेज दिया है ।
