चकराता से विकासनगर की ओर आ रहा एक यात्री वाहन बायला गांव के पास गहरी खाई में जा गिरा , इस दर्दनाक हादसे में वाहन सवार तेरह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई , दो लोग घायल हैं , एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें मौके के लिए रवाना हुई ।
चकराता के बायला गांव से विकासनगर की ओर जा रहा एक यात्री वाहन सुबह करीब 10 बजे बायला-पिंगुवा मार्ग पर बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरा , वाहन में करीब 15 लोग सवार थे, जिनमें से तेरह लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई , जबकि, दो लोग घायल बताए जा रहे हैं ।
विकासनगर एसओ प्रदीप बिष्ट ने बताया कि यह हादसा त्यूणी रोड पर हुआ है , विकासनगर से घटनास्थल की दूरी करीब 55 किलोमीटर है । मौके के लिए रेस्क्यू टीम रवाना हो चुकी है ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चकराता क्षेत्र के अंतर्गत बुल्हाड़-बायला मार्ग पर हुए वाहन दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से मृतकों की आत्म शांति और परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को तेजी से राहत व बचाव कार्य करते हुए घायलों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
