गढ़वाल

सनसनी – सूटकेस में लड़की का शव ले जा रहे युवक को पुलिस ने दबोचा

हरिद्वार

 

हरिद्वार में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है उसके पास मिले सूटकेस में एक युवती की लाश बरामद हुई है , जानकारी के मुताबिक युवक का नाम गुलशेर है और वह काजल नाम की युवती से 8 साल से प्रेम प्रसंग में था । कल शाम वह अपनी प्रेमिका काजल को लेकर हरिद्वार के एक होटल में पहुंचा , जहां उसने एक कमरा बुक किया प्रेमी जोड़े के पास एक सूटकेस और एक केक का डिब्बा था , लेकिन देर रात गुलशेर अकेले सूटकेस लेकर होटल के कमरे से बाहर निकला उसके हाथ में एक भारी सूटकेस था जिसे वो बमुश्किल उठा पा रहा था ,जब होटल के कर्मचारियों ने उससे सूटकेस उठाने में मदद की बात कही तो उसने ऐसा करने से मना कर दिया , होटल कर्मियों ने उससे युवती के बारे में पूछा तो वह संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं दे पाया जिसके बाद होटल कर्मचारियों ने उसको वहीं बिठाकर पुलिस को सूचना दी , पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब सूटकेस खोला तो पुलिस कर्मियों के पैरों तले जमीन खिसक गई क्योंकि सूटकेस के अंदर युवती की लाश थी , पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो युवक ने बताया कि वह लड़की का जन्मदिन मनाने के लिए होटल में आकर रुका था लेकिन उसकी प्रेमिका ने जहर खा लिया और उसकी मौत हो गई वह उसकी डेड बॉडी को लेकर गंगनहर में फेंकने जा रहा था और उसी के साथ वह भी गंग नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर लेता लेकिन पुलिस को यह बात हजम नहीं हो पा रही है पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है , युवक-युवती हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र के रहने वाले थे और पिछले 8 साल से एक दूसरे से परिचित थे ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top