हरिद्वार अब पायलट बाबा के जीवन पर फिल्म बनने जा रही है , फ़िल्म निर्माता भंवर सिंह पुंडीर पायलट बाबा के जीवन पर फिल्म बनाने जा रहे हैं , फ़िल्म का नाम अद्वैत रखा गया है इस फिल्म का मुहूर्त शॉट हरिद्वार के पायलट बाबा आश्रम में फिल्माया गया , फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा पायलट बाबा की भूमिका निभा सकते हैं , इसके अलावा मनोज बाजपेई और राजकुमार राव भी इस फिल्म में नजर आएंगे , फिल्म को पायलट बाबा के जीवन पर फिल्माया जाएगा , फिल्म को दो भागों में बनाया जा रहा है ,पहले भाग में पायलट से संत बनने की कहानी होगी जबकि दूसरे भाग में उनके आध्यात्मिक जीवन को फिल्माया जाएगा ।

