चमोली

चमोली जिले में एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया। वाहन में 9 लोग सवार थे, जिनमें से 7 लोग गम्भीर रूप से घायल हैं, दो लोगों की मौत हो गई , घायलों को जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती करवाया गया है, दो गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक वाहन पगना से बिरही की ओर जा रहा था तभी अचानक अनियंत्रित होकर वाहन खाई में जा गिरा, जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए, स्थानीय लोगों ने खाई में उतरकर घायलों को रेस्क्यू किया । पुलिस व बचाव दल ने भी मौके पर पहुंच कर घायलों को खाई से निकाला । सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया , जहां से दो घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया ।
