मसूरी में लगातार बरसात से जनजीवन प्रभावित है ,मसूरी गलोगी पावर हाउस के पास लगातार भूस्खलन हो रहा है। भूस्खलन की चपेट में आई एक कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई ,गनीमत रही कि कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए ।

मार्ग बाधित होने से लगातार वाहनों का लंबा जाम लग रहा है जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन और पुलिस की टीमें लगातार जाम को व्यवस्थित करने में लगे हैं ,मसूरी कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि मसूरी देहरादून गलोगी पावर हाउस के पास हो रहे भूस्खलन को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है , मार्ग खुलने पर वाहनों को धीरे धीरे निकाला जा रहा है वहीं रात को सुरक्षा की दृष्टि से मसूरी देहरादून मार्ग को बंद किया जा रहा है जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो।
