सतपुली पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज अस्पताल में डॉक्टरों को डांटते हुए दिखाई दिए , लेकिन महाराज का दांव तब उल्टा पड़ गया जब लोगों की नजर महाराज के कुर्ते पर लगे कॉलर माइक पर पड़ी , इस घटना के बाद सतपाल महाराज को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया ,लोगों ने महाराज के इस वीडियो को सस्ती लोकप्रियता बटोरने वाला करार दिया , पौड़ी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामेश्वर राणा का कहना है कि साढ़े चार साल तक सतपाल महाराज ने क्षेत्र की जनता से दूरी बना कर रखी , जनता का हाल नहीं जाना और अब कर्मचारियों को परेशान कर जनता के बीच नौटंकी करने का काम कर रहे हैं , स्थानीय लोगों के मुताबिक चौबट्टाखाल विधानसभा के लोग साढ़े चार साल तक अपने विधायक की राह ताकते रहे लेकिन अब वो जनता के बीच पहुंचकर नौटकी करने का काम कर रहे हैं , कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज 25 सितंबर को अपने विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान सतपुली स्थित राजकीय संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान महाराज संयुक्त चिकित्सालय में हाईटेक कॉलर माइक के साथ डॉक्टरों को डांटते दिखाई दिये थे ।

