उत्तराखंड के लैंसडाउन में दिल्ली से आए पर्यटकों की कार गहरी खाई में गिर गई , हादसे में 2 लोगों की मौत हो गयी , देर रात जेहरीखाल लैंसडाउन सड़क मार्ग पर अचानक अनियंत्रित होकर कार 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी ,सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया बाद में एसडीआरएफ की मदद ली गयी पुलिस और एसडीआरएफ के संयुक्त अभियान से खाई में पहुंचकर दो युवकों के शव बरामद किये गए ,युवकों के पास से जो दस्तावेज मिले हैं उसके आधार पर एक युवक की पहचान नजफगढ़ दक्षिण पश्चिम दिल्ली निवासी अनुज वत्स पुत्र महावीर के रूप में हुई है ,मौके से एक मोबाइल फोन भी पुलिस को मिला है आगे की कार्रवाई की जा रही है ।

