गढ़वाल

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार परिवार को कुचला , बाप , बेटे की मौत माँ गम्भीर !

रूडकी के झबरेडा थाना क्षेत्र के लाठरदेवा गाँव के पास  एक तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार एक परिवार को रौंद दिया , जिसमे बाइक सवार व्यक्ति और उसके सात साल के बेटे की मौत हो गई है।जबकि उसकी पत्नी गम्भीर रूप से घायल है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है , आपको बता दे की खानपुर थाना क्षेत्र के रूहाल्की गाँव निवासी छोटा आज सुबह अपनी पत्नी और सात साल के बच्चे को लेकर बाइक से जा रहा था जैसे ही वो झबरेडा थाना क्षेत्र के लाठरदेवा गाँव के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ़्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी , जिसमें छोटा और उसका सात साल का बच्चा ट्रक के नीचे आ गए जिस कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छोटे की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई आसपास से गुजर रहे लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी , सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवो को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा , घायल महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top