क्राइम

बेरोजगारी से परेशान नौजवान अंध विश्वास में फंसकर पहुंच गए जेल !

देहरादून ,बेरोजगारी से परेशान चार युवक अंधविश्वास के चलते कछुए की तस्करी में पुलिस के हत्थे चढ़ गए , पुलिस के अनुसार पकड़े गए चारों आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं जिनके नाम रोहित भीमसैनि कॉलोनी बल्लभगढ़ ,गोविंद थाना खेड़ी सितोला जिला गुरुग्राम ,प्रह्लाद कुमार शाहपुरा बल्लभगढ़ , धर्मवीर ग्राम ठोरका हयातपुर गुरुग्राम हरियाणा के रहने वाले हैं , आरोपियों के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है , आरोपियों के पास से दुर्लभ प्रजाति का एक कछुआ भी बरामद हुआ है , पुलिस पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया है कि वह कछुए की पूजा कर मालामाल होना चाहते थे और पूजा पाठ के लिए कछुए को लाए थे आरोपियों ने यह भी बताया कि इस कछुए को बहुत शुभ माना जाता है और इसकी पूजा करने से अपार धन दौलत की प्राप्ति होती है फिलहाल चारों को जेल भेज दिया गया है ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top