गढ़वाल

इनकी औकात पकौड़े तलने से ज्यादा नही…

कॉंग्रेसियों की औकात पकोड़े तलने से ज्यादा नहीं , ये तालु चाट तलबजिए लोग है ।
2022 विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में अब नेताओं की जुबान भी फिसलने लगी है जिससे राजनीतिक माहौल भी गरमा रहा है। 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन था, मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा के तमाम नेता जहां पीएम का गुणगान करते रहे तो कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया।
इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पकौड़े तले सब्ज़ियाँ बेची और मोदी सरकार को जमकर कोसा ,
इसी के जबाब में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने लंबे समय तक समाज और देश को तलने का ही काम किया है, जिससे देश में भुखमरी और बेरोजगारी के हालात पैदा हुए ,मंत्री पांडे ने कहा कि, जिस महापुरुष को आज के दिन पूरी दुनिया पूज रही है, उसकी छवि पर राजनीति के चलते कांग्रेसी धब्बा लगाने का काम कर रहे। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने कश्मीर को आतंकियों का सेंटर बनाकर रखा है, राम मंदिर जैसी समस्या का हल नहीं कर पाए, देश में जनसंख्या की समस्या पैदा हो गयी है और आज ये लोग प्रधानमंत्री मोदी पर सवाल उठा रहे है ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top