देहरादून सहसपुर क्षेत्र में स्कॉर्पियो कार ने छह लोगों को रौंद दिया जिनमें दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई , घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया , जानकारी के मुताबिक ड्राइवर गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा और स्कॉर्पियों राह चलते लोगों को रौंदते हुए निकल गयी ,सड़क किनारे चल रही दो महिलाएं भी कार की चपेट में आई , एक महिला जो अपने बच्चे को अस्पताल ले जा रही थी उसकी भी दुर्घटना में दुखद मौत हो गई जबकि बच्चा गंभीर रूप से घायल है घायलों को 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया , जहां दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश कर रही है ।

