विकासनगर

चकराता में देर रात हुई सड़क दुर्घटना में तीन भाइयों समेत चार लोगों की मौत हो गई सभी लोग बिस्सू मेला देखकर वापस लौट रहे थे,तभी उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर 600 मीटर गहरी खाई में जा गिरा, जिसमें 4 लोगों की जान चली गई,घटना के बाद हाजा दसेउ गांव के लोगों और एसडीआरएफ जवानों ने शवों को निकालकर सड़क तक पहुंचाया , कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना है जिनका उप जिला चिकित्सालय विकास नगर में इलाज चल रहा है दुर्घटना के बाद पूरे जौनसार भावर में शोक की लहर है,गाँव से कुछ ही दूरी पर हुए इस हादसे से हर कोई सन्न है।
