मेरा प्रदेश

अच्छी पहल – कम आवादी वाले गांवों तक भी सीएम ग्राम सड़क योजना के तहत पहुंचेगी सड़क , ग्रामीण निर्माण बिभाग बना रहा रूपरेखा

देहरादून

 

उत्तराखंड में छोटे छोटे गांवों में लोगों की परेशानियों को देखते हुए अब सरकार प्रदेश में सीएम ग्राम सड़क योजना लागू करने पर बिचार कर रही है ।  इनके तहत वह सड़कें शामिल की जाएंगी जो प्रधानमंत्री सड़क योजना के मानकों में नही आ पाती हैं । प्रदेश में लगभग ढाई हजार गांव ऐसे हैं जहां सड़क नहीं हैं , ग्रामीण निर्माण विभाग इस पर तैयारी कर रहा है और इसके बाद इस रिपोर्ट को शासन को भेजने के बाद कैबिनेट के सामने रखा जाएगा , जो गांव अभी तक सड़कों से वंचित हैं उनकी आबादी 250 से कम है ,जिस वजह से वहां पर सड़क नहीं बन पाई है , अब ग्रामीण निर्माण विभाग ऐसे गांव जहां पर लोगों की कम आबादी है वहां भी सड़कें बनाने की रूपरेखा तैयार कर रहा है । यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही उत्तराखंड के छोटे-छोटे गांव तक भी सड़क बननी शुरू हो जाएगी इस योजना को सीएम ग्राम सड़क योजना नाम दिया जा रहा है ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top