कुमाऊँ

अच्छी खबर – रानीबाग स्थित पवित्र चित्रशिला घाट का होगा जीर्णोद्धार , मानसखंड कॉरीडोर में शामिल

 

देहरादून

 

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने नैनीताल जनपद स्थित पौराणिक स्थल चित्रशिला घाट को मानसखंड कॉरीडोर में सम्मिलित करने पर सहमति दे दी है , धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस पावन स्थल के जीर्णोद्धार के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी के प्रदेश कार्यालय सचिव कौस्तुभानन्द जोशी द्वारा किए अनुरोध को स्वीकार करते हुए सतपाल महाराज ने विभागीय सचिव को त्वरित कार्यवाही के आदेश दे दिये हैं ,
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को पत्र के माध्यम से बताया गया की गार्गी तट स्थित चित्रशिला धाम मार्कन्डे ऋषि व गर्ग ऋषि की तपस्थली है, जिसका वर्णन स्कन्द पुराण में भी किया गया है , पौराणिक तथ्यों के आधार पर स्वयं भगवान विश्वकर्मा द्वारा निर्मित इस धाम पर सदियों से मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा स्नान का मेला आयोजित होता आ रहा है , उन्होने अफसोस जताते हुए कहा कि यह स्थान आज मात्र शमशान घाट बनकर रह गया है , लिहाजा मेरे द्वारा स्थानीय लोगों की मांग के अनुसार इस पावन क्षेत्र के सौंदर्यीकरण एवं स्नान घाट, धर्मशाला, शौचालय आदि जनसुविधाकारी निर्माण के लिए इसे मानसखण्ड कॉरीडोर में सम्मिलित करने का अनुरोध किया गया है ।
उन्होने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि शीघ्र ही वह समय आएगा जब चित्रशिला धाम अपने पौराणिक महात्म्य को प्राप्त करते हुए देश विदेश के तीर्थाटन मानचित्र पर स्थापित होगा ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top