उत्तराखंड में भारी बरसात का सिलसिला जारी है, भारी बारिश के चलते आम जनजीवन तो प्रभावित हो ही रहा है साथ में भूस्खलन और ग्रामीण क्षेत्रों में खेती को भी काफी नुकसान पहुंचा है, समूचे उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से काफी नुकसान हुआ है ।

पूर्व दर्जा राज्य मंत्री खजान गुड्डू ने सरकार से आपदा मद से ग्रामीणों को मदद देने की मांग की है। खजान गुड्डू ने कहा की उत्तराखंड में बारिश लगातार जारी है, खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश की वजह से काफी नुकसान हो रहा है, कई जगह सड़कें बंद हो रही है तो कई जगह भूस्खलन हो रहा है, यही नहीं ग्रामीण इलाकों में किसानों को भी खासा नुकसान पहुंचा है, सीमांत इलाको में कई जगह भूस्खलन हुआ है, लोगों के मकानों को भी नुकसान हुआ है, कई जगह रोड ब्लॉक है , लिहाजा उन्होंने सरकार से मांग की है आपदा मद से कुछ धनराशि ग्रामीणों को मुहैया कराई जाए जिससे उनकी मदद हो सके, उन्होंने कहा है कि एक सर्वे भी प्रभावित इलाकों का कराया जाए जिससे सही मुआवजा काश्तकारों और ग्रामीणों को मिल सके ।
