मुम्बई

सीढ़ियों से गिरे सिंगर जुबिन नौटियाल, सिर में लगी गंभीर चोट, मुम्बई के एक निजी अस्पताल में किया गया भर्ती , घटना में जुबिन नौटियाल के सिर और माथे पर भी चोट लगी है, इस खबर से जुबिन के फैन्स खासे परेशान हैं , उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की जा रही है, सोशल मीडिया पर उनके फैन्स जल्द स्वास्थ लाभ की कामना कर रहे हैं ।
जुबिन ने खुद को भारतीयों के दिल में अपनी आवाज के दम पर जगह बनाई है। “रातां लंबियां,” “लुट गए,” “हमनवा मेरे,” और “तुझे कितने चाहने लगे हम,” “तुम ही आना,” “बेवफा तेरा मौसम चेहरा” जैसे इंटरनेशनल हिट के साथ लोग उन्हें देखना पसंद करते हैं। ऐसे में उनके फैंस उन्हें चार्टबस्टर्स परफॉर्म करते और जल्द ही अपनी आवाज से जादू बिखेरने देने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना चाहते। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
