देहरादून

उत्तराखंड राज्य में जहां एक ओर कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है तो अब प्रदेश में डेंगू का खतरा भी मंडराने लगा है। हालांकि, नगर निगम की ओर से डेंगू के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं और लोगों को घर में साफ सफाई रखने को लेकर जागरूक किया जा रहा है , आने वाले समय में डेंगू के खतरे को देखते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक ने गाइडलाइन जारी कर दी हैं ।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक की ओर से जारी किए गए गाइड लाइन के अनुसार उत्तराखण्ड में मच्छर जनित रोग डेंगू एक प्रमुख जन स्वास्थ्य समस्या के रूप में परिलक्षित हो रहा है और राज्य में डेंगू रोग को Notifiable Disease घोषित करने की अधिसूचना “उत्तराखण्ड महामारी (मलेरिया एवं डेगू) विनियम 2019” को 27 सितम्बर 2021 को जारी की जा चुकी है। इसी क्रम में जुलाई से नवम्बर तक का समय, डेंगू वायरस के संक्रमण के लिये अनुकूल होता है। लिहाजा डेंगू रोग के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए तमाम दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
