उत्तराखंड / हल्द्वानी

हल्द्वानी के प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक सेंट थेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल काठगोदाम के 6 छात्र-छात्राओं का चयन मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन के तहत छात्रवृत्ति योजना के लिए हुआ है । बालक वर्ग में हार्दिक पनेरु, पीयूष डांगी, पृथ्वीराज सिंह परिहार, प्रिंस कालाकोटी जबकि बालिका वर्ग में आराध्या रौतेला और प्रियांशी बिष्ट चुने गए हैं । सभी चुने गए उदीयमान खिलाड़ियों को योजना के तहत छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी ।
सेंट थेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल काठगोदाम के प्रिंसिपल ग्रेगरी मैसकेरेनस Gregri maiskerenas ने मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना में चयनित सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
