उत्तराखंड/ हल्द्वानी

एमबीपीजी कॉलेज में छात्र पदाधिकारियों का हाई वोल्टेज ड्रामा आखिरकार खत्म हो गया, अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया समेत सभी पदाधिकारियों को काफी समझाने के बाद आखिरकार छत से नीचे उतार लिया गया है, 6 घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे का आखिर कार अंत हुआ। कॉलेज सभागार में एबीवीपी के सम्मेलन का छात्र संघ कर रहा था विरोध, लेकिन कॉलेज प्रशासन एबीवीपी के सम्मेलन को इजाजत दे चुके थे, आखिरकार भारी पुलिस बल और प्रशासन द्वारा बातचीत का रास्ता निकाला गया और कॉलेज प्रशासन से छात्रसंघ पदाधिकारियों ने अपनी दो मांगों पर बात की। पहला कि कॉलेज में कल अवकाश घोषित किया जाए और दूसरा जो सम्मेलन एबीवीपी कराने जा रही है उसमें किसी तरह के झंडे डंडे का इस्तेमाल कॉलेज के अंदर ना किया जाए, कॉलेज प्रशासन के लिखित आश्वासन के बाद हाई वोल्टेज ड्रामा आखिरकार खत्म हुआ और प्रशासन और पुलिस ने समेत सभी लोगों ने राहत की सांस ली ।
