हरिद्वार

हरिद्वार में चर्चाओं में बनी महिला होमगार्ड बबली रानी को एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने सम्मानित किया,यह सम्मान उनको बहादुरी के लिए प्रदान किया गया, दरअसल महिला होमगार्ड ने अपनी जान पर खेल कर एक यात्री का मोबाइल लूट कर भाग रहे चोर को पकड़ा था , महिला होमगार्ड बबली रानी की बहादुरी की चर्चा आज चारों तरफ हो रही है, बबली रानी शहर कोतवाली क्षेत्र के वीआईपी घाट पर ड्यूटी कर रही थी, तभी एक यात्री ने बताया कि कुछ लोग उसका मोबाइल छीनकर भाग रहे हैं, बबली ने उन लुटेरों का पीछा किया तो मोबाइल लेकर भाग रहा युवक पुल से नीचे कूद गया लेकिन बबली ने भी अपनी जान की परवाह ना करते हुए उच्चके के पीछे ही पुल से छलांग लगा दी और मोबाइल चोर को वहीं धर दबोचा, बबली रानी की इस बहादुरी के लिए एसएसपी हरिद्वार ने उन्हें प्रशस्ति पत्र व नकद राशि देकर सम्मानित किया , हरिद्वार में हर जगह उनकी बहादुरी की चर्चा हो रही है और लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं ।
