हरिद्वार

भड़काऊ भाषणबाजी के आरोपी जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी को हरिद्वार में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है , रिजवी को हरिद्वार जिले के नारसन बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया ,अब पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है , कुछ दिन पूर्व हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद में वसीम रिजवी ने गैर हिंदुओं के खिलाफ आपत्तिजनक और भड़काऊ भाषण बाजी की थी। मामले में वसीम रिजवी सहित 5 लोगों पर हरिद्वार की नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था , कारवाही में लेटलतीफी करने पर पुलिस की काफी किरकिरी भी इस मामले में हुई थी। फिलहाल एसआईटी पूरे मामले की जांच कर रही है।
