मेरा प्रदेश

शिवराज सिंह चौहान के बयान से हरीश रावत नाराज , कहा जनता सब देख सुन रही है वही देगी जबाब

लालकुआं

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उस बयान पर नाराजगी जताई है जिसमें उन्होंने चार धाम को लेकर टिप्पणी की थी ,हरीश रावत ने कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं शिवराज सिंह चौहान को उनकी सोच मुबारक हो ,आगामी चुनाव में जनता इन सभी बातों का जवाब देगी , शिवराज सिंह चौहान ने उत्तराखंड में एक चुनावी जनसभा के दौरान कॉंग्रेस के चार धाम चार काम अभियान पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि भाजपा के चार धाम बदरीनाथ ,केदारनाथ , गंगोत्री और यमुनोत्री हैं , जबकि कांग्रेस के चार धाम सोनिया गांधी ,राहुल गांधी , प्रियंका गांधी ,और रॉबर्ट वाड्रा हैं ,कांग्रेस नेता हरीश रावत ने उनके इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है उन्होंने कहा कि कांग्रेस चार धाम चार काम संकल्प के साथ जनता के बीच में जा रही है , चुनाव में जनता ही सभी बातों का फैसला करगी , वहीं उत्तराखंड में मुख्यमंत्री चेहरा घोषित न करने पर हरीश रावत ने बयान देते हुए कहा कि हर एक प्रदेश की परिस्थितियां अलग अलग होती है पंजाब के अलग परिस्थितियां और उत्तराखंड में अलग , वह कर्म करने पर विश्वास करते हैं और अपना काम कर रहे हैं चुनाव के बाद जो हाईकमान तय करेगा वह सभी को स्वीकार्य होगा ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top