मेरा प्रदेश

सिर पर सिलेंडर रखकर हरीश रावत ने किया महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन

देहरादून

देश भर में लगातार बढ़ रही महंगाई के विरोध में कांग्रेस नेताओ ने प्रदेश भर में पेट्रोल पमपों पर एकत्र होकर केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।  देहरादून में राजपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सिर पर सिलेंडर रख अपना विरोध जताया।

इस मौके पर हरीश रावत ने कहा कि महंगाई बेलगाम हो गई है और देश भर में लगातार महंगाई बढ़ती ही जा रही है। हालांकि, दीपावली के मौके पर राज्य सरकार ने डीजल पेट्रोल के दामों में थोड़ी कमी जरूर की है लेकिन वह सिर्फ एक राजनीति का हिस्सा है , साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही गैस सिलेंडर के कार्यालयों के बाहर भी महंगाई के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा ।

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top