मेरा प्रदेश

यहाँ 22 स्कूली बच्चे एक साथ बीमार तीन दिन के लिए स्कूल बंद

उत्तराखंड /अल्मोड़ा 

 

स्याल्दे के एक स्कूल में 22 बच्चे अचानक बीमार पड़ गए जिसके बाद स्कूल को 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय वलमरा में करीब 22 बच्चे जुकाम खांसी और बुखार से संक्रमित हो गए, चिकित्सकों की टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्चों का इलाज शुरू कर दिया है जबकि एक बच्चे की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे पहले भिकियासेन और फिर दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया है। प्रधानाचार्य टीआर टम्टा के मुताबिक बच्चों में सर्दी जुकाम और बुखार और की शिकायत है जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गयी है, चिकित्सको की सलाह पर मंगलवार तक स्कूल को बंद करने का फैसला लिया गया है, स्कूल में कुल 44 बच्चे पढ़ते हैं अचानक सर्दी जुकाम और बुखार की चपेट में आने से बच्चों के अभिभावक खासे चिंतित हैं।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top