नैनीताल

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में गुलदार की दहशत लगातार बनी हुई है, ताजा मामला नैनीताल का है, जहाँ DSB कॉलेज कैंपस के बाहर देर शाम गुलदार के घूमने का वीडियो वायरल हुआ है, वीडिओ देर शाम का बताया जा रहा है, गुलदार के मूवमेंट से लोग दहशत में हैं, बेखौफ गुलदार डीएसबी कॉलेज केंपस के गेट के बाहर घूमता नजर आ रहा है। देखिए वीडियो…
•
