पौड़ी

चौबट्टाखाल विधानसभा के बीरोंखाल ब्लॉक की मैठाणाघाट बाजार में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक गुलदार बीच बाजार में घूमने निकल आया और उसने दो लोगों पर हमलाकर उन्हें घायल कर दिया ,घायलों में एक महिला भी है जो डांडा ग्विन मल्ला की रहने वाली है ,गुलदार की दस्तक के बाद आननफानन में पूरा बाजार बंद हो गया और लोग अपने घरों में दुबक गए । थोड़ी देर बाद गुलदार एक घर में घुस गया जिसे लोगों ने भगाने का प्रयास किया लोगों के भगाने पर गुलदार एक तार में बुरी तरह फंस गया , आप भी देखिए पूरा वीडियो…
