उत्तराखंड/देहरादून

दरोगा भर्ती घोटाले में फिलहाल 20 दारोगा सस्पेंड किये गए हैं, इस मुद्दे पर अब सीएम धामी का बयान सामने आया है, CM ने कहा “वर्ष 2015-16 उपनिरीक्षक सीधी भर्ती में अनियमितता की शिकायत मिलने पर विजिलेंस को इसकी जांच सौंपी गई थी, अभी तक की जांच के आधार पर संदिग्ध पाए गए 20 उपनिरीक्षकों को जांच पूरी होने तक निलंबित किया गया है। हमारी सरकार सुशासन के लिए संकल्पबद्ध है। गड़बड़ी करने वालों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा, भर्तियों में अनियमितताओ को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, जल्द ही देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून उत्तराखंड में लागू किया जायेगा।
वहीं शासन ने 2015 पुलिस भर्ती परीक्षा घोटाले मामले में 20 निलम्बित किये गए दरोगाओं की लिस्ट जारी कर दी,यह 20 दरोगा जांच पूरी होने तक सस्पेंड रहेंगे, इस मामले की जांच फिलहाल विजिलेंस कर रही है, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक मामले की जांच चल रही है, यह परीक्षा पंतनगर यूनिवर्सिटी ने कराई थी, यह दरोगा फिलहाल उधम सिंह नगर, नैनीताल, देहरादून और चमोली में तैनात है।
