मेरा प्रदेश

पेपर लीक मामले में भगोडा संजय धारीवाल कोर्ट में सरेंडर की तैयारी में, SIT दे रही है दबिश

देहरादून

 

जेई-एई व पटवारी पेपर लीक मामले में फरार चल रहे भाजपा नेता संजय धारीवाल कोर्ट में सरेंडर की तैयारी कर रहा है, हालांकि अभी तक एसआईटी टीमें पश्चिम उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा समेत अनेक राज्यों में संजय धारीवाल की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही हैं, भाजपा नेता संजय धारीवाल पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है, एसआईटी अभी तक पेपर लीक मामले में 30 लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है, एसआईटी के मुताबिक संजय धारीवाल की लगातार तलाश जारी है और जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा, सूत्रों के मुताबिक संजय धारीवाल ने कोर्ट में सरेंडर की तैयारी कर चुका है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top