कालाढूंगी

विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के वरिष्ठ नेता बंशीधर भगत जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी में है ,और इसी के मद्देनजर चुनाव प्रचार जोरों से चल रहा है , बंशीधर भगत और उनके बेटे विकास भगत या यूं कहें कि पिता-पुत्र की जोड़ी इस बार भाजपा का परचम लहराने और कांग्रेस को पटखनी देने के लिए ताबड़तोड़ जनसभाएं और डोर टू डोर प्रचार कर रहे हैं , इसी क्रम में आज कालाढूंगी विधानसभा के कोटाबाग , कालाढूंगी ,फतेहपुर ,ऊंचा पुल , कटघरिया समेत कई स्थानों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नुक्कड़ सभाएं छोटी-छोटी रैली निकालकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की , और प्रधानमंत्री मोदी के हाथ मजबूत करने के लिए लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील की ।
जहां एक तरफ बंशीधर भगत एक के बाद एक छोटी-छोटी जनसभा कर रहे हैं तो वही उनके पुत्र विकास भगत जगह-जगह जाकर लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील करते नजर आए , बंशीधर भगत ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि युवा मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में प्रदेश में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं ,और बीजेपी सरकार लगातार जनहित के कार्यों में लगी हुई है उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दल झूठी अफवाहें फैलाकर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं ,उन्होंने कहा की कांग्रेस की कथनी और करनी में बहुत अंतर है पूर्व में रही कांग्रेस की सरकारों के कारनामे प्रदेश की जनता ने देखे हैं ।
