मेरा प्रदेश

चुनाव जीतने की जुगत , तांत्रिकों की शरण में नेता जी

ब्यूरो रिपोर्ट

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है और ऐसे में उम्मीदवार अपनी जीत पक्की करने के लिए साम-दाम-दंड-भेद हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं , ऐसे में पूजा पाठ और तांत्रिकों की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है , उम्मीदवार पूजा-पाठ और तंत्र मंत्र के जरिए चुनाव जीतने की जुगत में लगे हुए हैं , विधानसभा चुनाव लड़ रहे कई बड़े चेहरे अपनी हार की डर से तांत्रिकों की शरण में पहुंच रहे हैं ,ताकि मुठकरनी के जरिए मतदाताओं को अपनी ओर खींच सकें , और अपने प्रतिद्वंदी को पराजित किया जा सकें , नाम न छापने की शर्त पर एक तांत्रिक बाबा ने बताया कि क्षेत्र में चुनाव लड़ रहे एक बड़े नेता देर रात उनसे मिलने पहुंचे थे ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top